IMG 20250223 WA0000IMG 20250223 WA0000

IMG 20250131 WA0001

23 फरवरी 2025/ महासमुंद/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तीसरे चरण मे महासमुंद ब्लाक मे सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है । मतदाता मतदान करने के लिए सुबह से ही लम्बी कतार लगा कर मतदान कर रहे है । जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलेक्टर ) सहित जिले के आला आधिकारी भी सुबह – सुबह मतदान किया ।आप को बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज अंतिम व तीसरा चरण है ।तीसरे चरण मे महासमुंद ब्लाक के कुल 03 जिला पंचायत सदस्य , 25 जनपद सदस्य , 102 सरपंच एवं 853 पंच पद के लिए आज मतदान डाले जा रहे है । महासमुंद ब्लाक मे कुल 01 लाख 70 हजार 607 मतदाता आज मतदान करेगे । जिला प्रशासन ने महासमुंद जनपद के कुल 105 ग्राम पंचायतों के लिए 279 मतदान केंद्र बनाये है जिनमे मतदान जारी है । प्रशासन ने महासमुंद ब्लाक मे 279 मतदान दल एवं 560 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई है । महासमुंद जनपद मे कुल 03 सरपंच एवं 560 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं ।तीसरे चरण मे 03 जिला पंचायत सदस्य के लिए 20 प्रत्याशी , 25 जनपद सदस्य के लिए 130 प्रत्याशी , 102 सरपंच पद के लिए 470 प्रत्याशी एवं 853 पंच पद के लिए 2124 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है । जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र , जनपद सदस्य के लिए पीला मतपत्र , सरपंच पद के लिए नीला मतपत्र एवं पंच पद के लिए सफेद मतपत्र है । मतदान सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा।मतदान के बाद वही मतगणना की जायेगी । सुबह 9 बजे तक 12.00% मतदान हुआ । जिसमे पुरुष का 12.00% एवं महिला का 13.13% मतदान हुआ । मतदाताओं ने बताया कि अपने ग्राम के विकास के लिए मतदान किया हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)