25 फरवरी 2025/महासमुंद/ विगत दिनों रायपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महासमुंद जिले में 4 दशकों से सेवा दे रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार परदल ने भारतीय शिशु रोग ऐकेडमी की छत्तीसगढ़ शाखा के अध्यक्ष पद की शपथ ली उनके साथ छ.ग की नई टीम ने अपना पद भार ग्रहण किया । प्रदेश सचिव डॉ. निलय मोझरकर के साथ रायपुर ऐकेडमी के अध्यक्ष डॉ. पवन जैन, सेक्रेटरी डॉ. चितरंजन एवं छत्तीसगढ़ एडोलोसेंट ऐकेडमी की अध्यक्ष डॉ. संगीता जोशी व सचिव डॉ. नीतिका जैन ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह शिशु ऐकेडमी केन्द्रीय बोर्ड सदस्य डॉ. केपी सारभाई की उपस्थिति में पूरा हुआ ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. परदल ने अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओ कि रुपरेखा प्रस्तुत की । उन्होंने कहा इस वर्ष का थीम “स्वस्थ बच्चा राष्ट्र का गौरव” रहेगा जिसके लिए स्कूल हेल्थ कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम एवं पोषण के विषय में जागृती लाना, बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा । बच्चों में कैंसर एवं गैर संचारी रोगों जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीस, मोटापा आदि को रोकने के लिए छ.ग ऐकेडमी के सदस्य योगदान देंगे । इसके साथ ही एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए बच्चो में पोषण आहार एवं क्रीमी मुक्ति के लिए जानकारी प्रदान करेंगे । उन्होंने अपने एवं अपनी टीम की चयन हेतु छ.ग ऐकेडमी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया ।