4 मार्च 2025/ महासमुंद/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद महासमुंद जिले के पांच ब्लाको मे से चार ब्लाक मे आज जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न हुआ । गैर दलीय हुवे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद आज जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए राजनीतिक दलो मे लामबंदी एवं खेमेबाजी जबरदस्त तरीके से देखने को मिली । आज नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रथम सम्मिलन मे हुवे चार ब्लाको के चुनाव मे भाजपा ने चारो ब्लाकों मे जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया । आज जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के परिणामो मे महासमुंद , सरायपाली , बसना , पिथौरा मे भाजपा विजयी हुई । गौरतलब है कि महासमुंद जिले के पांच विकास खण्डों मे से बागबाहरा जनपद का चुनाव आगामी 8 मार्च को किया जायेगा । चुनाव परिणाम महासमुंद जनपद से श्रीमती दिशा रामस्वरूप दीवान ( भाजपा समर्थित) अध्यक्ष पद के लिए विजयी , सरायपाली जनपद से श्रीमती लक्ष्मी हरीशचंद्र पटेल ( भाजपा समर्थित)अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित , बसना जनपद से श्रीमती दिलेश्वरी निराला ( भाजपा समर्थित)अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित, पिथौरा जनपद से श्रीमती उषा धृतलहरे ( भाजपा समर्थित) अध्यक्ष पद के लिए विजयी हुई । चारो जनपदो मे महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई है । उपाध्यक्ष पद पर महासमुंद से श्रीमती हुलसी चन्द्राकर , पिथौरा से ब्रम्हा पटेल , बसना से मोहित पटेल एवं सरायपाली से धर्मेन्द्र चौधरी निर्वाचित हुए हैं ।