5 मार्च 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट को महासमुन्द जिला प्रतिनिधि पूर्व मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल ने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए उत्थानकारी बताया है। भाजपा नेता पप्पू पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के लिए बजट में प्रावधान के साथ ही महासमुंद जिले को बजट से काफी कुछ मिला है। इसमें जिला उद्योग कार्यालय भवन निर्माण, नवीन नर्सिंग कॉलेज, बहुद्देशीय खेल स्टेडियम निर्माण, जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन, नवीन साइबर थाना, जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, बसना के 100 बिस्तर अस्पताल के लिए भवन निर्माण सहित आवास योजना, महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति जैसी योजनाओं में भी जिले के लाभार्थी शामिल हैं।वंही बस्तर में 250 करोड़ के विकास कार्य सहित नक्सली खात्मे के लिए ठोस प्रावधान किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष बनाने का निर्णय लिया गया है। पीडब्ल्यूडी के लिए 9500 करोड़ का प्रावधान करते हुए नई सड़क के निर्माण के लिए 2000 करोड़ सहित सड़कों के रखरखाव के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। महानदी, इंद्रावती नदी को जोड़ने के लिए बजट में प्रावधान है। दुर्ग से रायपुर तक मेट्रो रेल सुविधा, मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना से गांव- गांव में लोगों को मोबाइल टॉवर के जोड़ा जाएगा। छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें। नगर निगम क्षेत्र में जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं, इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। दुर्ग भिलाई से हजारों की संख्या में यात्री रायपुर की ओर जाते हैं उनके हित का ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल की सुविधा के विस्तार हेतु मेट्रो सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया जिससे आगामी दिनों मे आवागमन सुगम होंगे। छत्तीसगढ़ के आर्थिक उत्थान को लेकर यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा।