15 मार्च 2025/ महासमुंद/ जिले के तुमाडबरी स्थित देशी मदिरा व अंग्रेजी मदिरा दुकान मे बीती रात आग लग गयी । आग से लाखो की शराब जलकर खाक हो गयी । सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचकर आग बुझाने मे जुटे है। आबकारी विभाग के आला अधिकारी भी सूचना पर मौके पर पहुंच कर आग से हुवे नुकसान का आकलन करने मे जुट गये है ।
दरअसल होली के एक दिन पहले दुकान बंद कर कैश कोतवाली मे जमा करा दिया गया था । बीती रात दोनो मदिरा दुकानो मे एक-एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगी थी । सुरक्षाकर्मी विजय कुमार साहू ने बताया कि रात्रि 3 बजे के आसपास दुकान के पीछे से आवाज आयी तो हमलोग पीछे जाकर देखे तो दो लोग सीढी लेकर भाग रहे थे और पीछे से धुंआ निकल रहा था उन्हें दौडाया तो सीढी छोडकर भाग गये । उसके बाद सभी को सूचना दिये । 4.30 बजे से फायर ब्रिगेड आया है और आग बुझाने मे लगा है ।
पुलिस को मौके से मिले कुछ सामान , असमाजिक तत्वो ने लगाई आग
आबकारी अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से दो डिब्बे मिले जिसमे पेट्रोल था , पाइप एवं सीढी मिली जिसे जब्त कर आगे की जांच कर रही है ।
शराब दुकानो मे नही अग्निशमन यंत्र
आप को बताते दे कि आबकारी विभाग शासकीय मदिरा दुकान मे किसी प्रकार के आग से तत्काल निपटने के लिए या फिर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई अग्निशमन यंत्र नही लगा रखा है और न ही सुरक्षाकर्मी को कोई डंडा या अन्य सामान दिया हुआ है । सुरक्षाकर्मी खाली हाथ दुकानो की सुरक्षा करते है ।
आबकारी विभाग आग से हुवे नुकसान का आकलन करने मे जुटी
आबकारी अधिकारी निधिश कोष्ठी ने बताया कि आग लगी है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी । पुलिस जांच कर रही है । जांच के बाद ही बता पाऊगा कि कितने का नुकासन हुआ है ।