17 मार्च 2025/ महासमुंद/ जिले के ग्राम नांदगांव के सैकडों ग्रामीणो ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर वितरण कंपनी लिमिटेड महासमुंद के कार्यपालन अभियंता कार्यालय का घेराव कर जमकर नारे बाजी की । ग्रामीणो की मांग है कि चार दिनो से जले ट्रासफार्मर की क्षमता बढ़ाकर जल्द से जल्द 100 kV का ट्रासफार्मर लगाया जाये । लोचन चन्द्राकर , दीनू पटेल , पप्पू पटेल , भरत गेंड्रे आदि ग्रामीणो ने बताया कि पिछले कई सालो से लो वोल्टेज , विद्युत कटौती से परेशान थे और अब बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाने से परेशान है । 2 फरवरी को ट्रांसफार्मर जला था तब विद्युत विभाग ने 8 फरवरी को 63 kV का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया और चार दिन पहले फिर से ट्रांसफॉर्मर जल गया । ग्रामीण काफी दिनो से ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग करते आ रहे है ,पर विद्युत विभाग कुंभकर्णी नींद मे सोया है । विद्युत विभाग द्वारा ध्यान नही देने एवं चार दिनो से ट्रांसफॉर्मर जल जाने से ग्रामीणो को पीने के लिए पानी भी नही मिल पा रहा है साथ ही बच्चो की परीक्षा चल रही है बच्चे आखिर कैसे पढेगे । गांव की आबादी 5500 है । गांव मे लगभग 600 घर है । जिसके लिए ये मात्र एक ट्रांसफॉर्मर है । इसलिए आज आक्रोशित ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव कर दिये। उन्होने कहा कि जब तक 100 kV का ट्रांसफॉर्मर नही लगायेगे तब हम लोग यही बैठे रहेगे ।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता वी के टंडन ने बताया कि आज शाम तक ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा ।
गौरतलब है कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने लिखित मे शाम तक ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीणो ने घेराव समाप्त किया ।