18 मार्च 2025/ महासमुंद/जिले मे संचालित शासकीय मदिरा दुकान के प्लेसमेंट कर्मचारी दो माह से वेतन न मिलने एवं बिना कारण वेतन से किये गये कटौती से परेशान होकर आज कलेक्टर से मुलाकात कर फरियाद की । दरअसल महासमुंद जिले मे 40 शासकीय मदिरा की दुकान संचालित है । इन मदिरा दुकानो मे कर्मचारियों की नियुक्ति प्लेसमेंट एजेंसी इगल हण्टर सोलूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया है और इनका पेमेंट भी इगल हण्टर सोलूशन को करना है । इस कंपनी ने 40 दुकानो पर एक मुख्य विक्रयकर्ता , एक विक्रयकर्ता , एक मल्टी वर्कर के हिसाब से 120 कर्मचारियों की तैनाती की है । इगल हण्टर कंपनी इन्हे जनवरी , फरवरी माह का वेतन आज तक नही दिया और इनके सेलरी मे से प्रत्येक माह दो से तीन हजार रुपये की कटौती भी करता आ रहा है । जिससे इन कर्मचारियों को अपने घर का खर्च चलाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । हद तो तब हो गयी जब कंपनी ने पिछले 6 माह से इनके वेतन से EPF , ESIC की रकम काट ली पर उनके EPF एकाउंट मे नही डाला । ये कर्मचारी काफी दिनो से इगल हण्टर कार्यालय के चक्कर लगाये ,पर कोई सुनवाई नही हुई तो आज कलेक्टर से मिलकर अपना दुखड़ा बताया । कलेक्टर ने इन कर्मचारियों को जल्द सेलरी मिल जाने का आश्वासन दिया है। कर्मचारी चमनलाल कुर्रे , अमिलो कुमार ने बताया कि 20 मार्च तक सेलरी नही मिलती है तो हम सभी कर्मचारी काम पर आने मे असमर्थ होगें।