19 मार्च 2025/ महासमुंद/ वी बी एस कंवर, अधीक्षण अभियंता, महासमुंद (वृत्त) के निर्देशन में टीम गठित कर महासमुंद संभाग के अंतर्गत राजस्व वसूली हेतु महासमुंद ग्रामीण वितरण केंद्र में दिनांक 18/03/2025 को बिजली बिल हेतु लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक रूप से लाइन विच्छेदन किया गया है। इस दौरान महासमुंद ग्रामीण वितरण केंद्र के कुल बकाया राशि रूपये *3540987/-* वाले *87* उपभोक्ता हैं। जिनका विद्युत विच्छेदन किया गया । विद्युत विच्छेदन उपरांत कुल *18* उपभोक्ताओं द्वारा कुल राशि रूपये *384190/-* का भुगतान प्राप्त हुआ है, राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी। लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि अनधिकृत लाइन जोड़ी जाती है तो *विद्युत अधिनियम 2003* की *धारा 138* के तहत कार्यवाही किया जाएगा।उपभोक्ता असुविधा से बचने के लिए बकाया बिजली बिल की राशि हर माह भुगतान करे।
