19 मार्च 2025/ महासमुंद / जिले के तुमाडबरी स्थित देशी मदिरा दुकान बेमचा व अंग्रेजी मदिरा दुकान एकता चौक मे 14-15 मार्च की मध्य रात्रि हुवे आगजनी का पुलिस ने खुलासा किया है । आरोपी कोई और नही बल्कि दुकान का मुख्य विक्रेता ही दोनो दुकान के 17 लाख 65 हजार 410 रुपये के शराब गबन के साक्ष्य को छुपाने के लिए रचा साजिश और रिश्तेदार व एक सहयोगी को 60 हजार मे आग लगाने के लिए बुलाया। उसके बाद दुकान के रोशनदान से पेट्रोल डालकर लगाई गयी आग । पुलिस ने मुख्य आरोपी चितेश्वर साहू ( मुख्य विक्रेता ) व दो सहयोगी रिश्तेदार रवि साहू , दानी साहू को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख बीस हजार रुपये नगद , एक बाइक , दो गैलेन , एक पाइप एवं सीढ़ी जब्त कर बी एन एस की धारा 316(3)(4)(2), 318(3)(4), 326(g), 238, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि 15 मार्च को कोतवाली पुलिस को आगजनी की सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पुलिस को घटना स्थल से दो गैलेन , एक पाइप , एक सीढी मिली जिसे जब्त कर पुलिस ने जांच शुरु की । पुलिस ने जांच के लिए दोनो मुख्य विक्रेता को बुलाकर पूछताछ की तो मुख्य विक्रेता चितेश्वर साहू ने अपना जुर्म कबूल लिया और सारी बात पुलिस को बताई । पुलिस ने बताया कि आबकारी विभाग के जांच मे दोनो दुकानो मे 17 लाख 65 हजार 410 रुपये की शराब शाट थी । उसी के साक्ष्य को छुपाने के लिए इन लोगो ने दुकान मे आग लगाई । गौरतलब है कि आगजनी मे दोनो दुकान मे 8 लाख 39 हजार 600 रुपये की शराब एवं 6 लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गये ।