22 मार्च 2025/ महासमुंद/ जिले के कौवाझर स्थित करणी कृपा स्टील प्लांट मे एक बार फिर हादसा हुआ है । हादसे मे एक इंजीनियर एवं दो श्रमिक झुलस गये है । हादसा दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार डस्ट व गर्म पानी से ये तीनो झुलसे है । झुलसने वालो मे देवेन्द्र सिंह , करण कुर्रे , रितेश है । ये तीनो लगभग 25 से 30 प्रतिशत झुलस गये है । तीनो को रायपुर के एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भेजा गया और तुमगांव पुलिस जांच मे जुटी है । गौरतलब है कि करणी कृपा स्टील प्लांट मे पहले भी कई बार हादसे हो चुके है और हादसे मे कई श्रमिक अपनी जान गंवा बैठे है और कई श्रमिक घायल हो चुके है । हादसो मे कमी आने के बजाय उसकी पुर्नावृत्ति होना प्रबंधन और जिम्मेदार विभाग दोनो पर सवालिया निशान लगाता है ।