26 मार्च 2025/ महासमुंद/ जिले की पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है । पुलिस ने बाइक चोर गिरोह से 25 विभिन्न कंपनियों की बाइक , 06 सबमर्सिबल पंप जब्त किया है । जब्त सामानो की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने प्रेसवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खैरा चौक के पास कुछ व्यक्ति पुरानी बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है । कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके से चार लोगो को महासमुंद मौहारीभाठा निवासी कुबेर चंद्राकर उम्र 37 वर्ष , तेंदूकोना के प्रीतम चक्रधारी उम्र 19 वर्ष , फरौद गांव के हितेश कुमार कुम्हार उम्र 24 वर्ष और कोल्दा के अशफाक अली उर्फ अस्सु उम्र 19 वर्ष को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सच कबूल दिया। पुलिस ने बताया कि ये चोर गिरोह महासमुंद के जिला अस्पताल, पंजाब नेशनल बैंक, बस स्टैंड, निजी अस्पताल, ग्राम मुनगाशेर, खल्लारी मंदिर, पिथौरा के ग्रामीण बैंक के पास से अलग- अलग दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिये थे। ये लोग बाइक चोरी करने के बाद बाइक को आपस मे बांट लिये थे ।कुबेर को 10 बाइक , अशफाक को 6 बाइक , हितेश को 6 बाइक और प्रीतम को 3 बाइक एवं 6 सबमर्सिबल पंप मिला था ।जिसे ये लोग अपने घरों में छिपा कर रखे थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है । इस चोर गिरोह पर आबकारी एक्ट के भी मामले पहले दर्ज हो चुके है । पुलिस ने चारो पर बी एन एस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है । गौरतलब है कि जब्त 25 बाइक मे से पुलिस के पास मात्र दो बाइक की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज है । एक मामला कोतवाली मे और दूसरा मामला तेन्दूकोना थाना मे दर्ज है ।