28 मार्च 2025/ महासमुंद / जिले की सिंघोडा पुलिस ने मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से 53 लाख रुपये कैश जब्त किया है । दरअसल मारुति स्विफ्ट डिजायर क्रमांक MH 02 CR 2126 झारखंड से नागपुर जा रही थी । जिसे सिंघोडा पुलिस ने रेहटीखोल चेक पोस्ट पर रोका और चेक किया तो कार के पिछले सीट मे एक बैग मे रखे 53 लाख रुपये मिले । पुलिस ने चालक से पूछताछ की और कैश संबंधित वैध दस्तावेज मांगे । चालक ने पुलिस को बताया कि रांची झारखंड के Solid wastages management फैक्ट्री से पैसा लेकर नागपुर जा रहा था ,पर चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नही थे।सिंघोडा पुलिस ने भा ना सु सं की धारा 106 के तहत 53 लाख रुपये को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी ।