5 अप्रैल 2025/ महासमुंद / जिले की पिथौरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उडीसा से महाराष्ट्र जा रही एक स्विफ्ट कार एवं एक स्कार्पियो कार से 28 लाख 80 हजार रुपये के 152 किलो गांजा के साथ चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर वाहनो की चेकिंग कर रही थी । उसी दरम्यान उड़ीसा से एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक MH 04 MF 4564 एवं एक स्विफ्ट वाहन क्रंमाक MH 01 DB 1463 आयी ,जिसमे चार लोग सवार थे । पुलिस ने जब दोनो कार की तलाशी ली तो कार के पीछे की सीट व डिग्गी से पांच बोरे प्लास्टिक के बरामद हुवे ,जिसमे 76 पैकेट गांजा रखा हुआ था और एक पैकेट का वजन 2 किलो ग्राम था । इस प्रकार दोनो वाहनो मे 152 किलो गांजा था । पुलिस ने कार मे सवार गणेश बालु पवार पिता बालु पवार उम्र 38 वर्ष निवासी ओम सांई सोसायटी सेक्टर वन उसरली खुर्द पनवेल जिला रायगढ महाराष्ट , लक्ष्मण भीमराव चौहान पिता भीमराव चौहान उम्र 34वर्ष निवासी सिकरापुर जिला पुणे महाराष्ट्र , गणेशराजा राम सालुखे पिता राजाराम सालुखे उम्र 33वर्ष निवासी नालासुपारा जिला पालघर मुम्बई महाराष्ट्र , राहुल रोहिदास पिता रोहिदास मोहिते उम्र 27वर्ष निवासी सिकरापुर जिला पुणे महाराष्ट्र गिरफ्तार कर इनके पास से 152 किलो गांजा , 50 हजार नगद , 04 नग मोबाइल जब्त कर 20(B) एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है ।
