7 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ शहर में बीती रात दसवीं के छात्र ने बारहवीं के छात्र को चाकू मार दिया, चाकू लगने से घायल नाबालिग छात्र की अस्पताल मे मौत हो गयी ।कोतवाली पुलिस ने हत्या मे उपयुक्त चाकू को बरामद कर एक संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है ।
महासमुंद शहर में रविवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दादाबाड़ा के पास रात करीब 11 बजे पुरानी लड़ाई को लेकर 10वीं के नाबालिग छात्र ने इमलीभाठा निवासी 12वीं गणित के छात्र वेदांश चंद्राकर (17) के सीने में चाकू से वार कर फरार हो गया । एक युवक घायल अवस्था मे दादाबाड़ा के पीछे नाली के पास पड़े होने की सूचना पर कोतवाकी पुलिस ने घायल छात्र जिला अस्पताल सह मेडिकल कालेज भेजा जहां चिकित्सकों ने घायल छात्र को मृत घोषित कर दिया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि मृतक वेदांश चंद्राकर और आरोपी छात्र के बीच मोटरसाइकिल की टक्कर को लेकर पहले विवाद हुआ था। लेकिन आरोपी उस घटना को भुला नहीं, और शुक्रवार से अपने साथ चाकू लेकर घुम रहा था और बीती रात वेदांश अपने मोहल्ले के दो तीन दोस्तों के साथ इधर आया था । तभी ये घटना हुई । पुलिस को एक युवक के घायल अवस्था मे पड़े होने की जानकारी मिली और पुलिस मौके पर गयी । उसके बाद पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है । फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की विवेचना कर रही है ।
मृतक वेदांश के पिता विजय कुमार चंद्राकर ने बताया कि रात वेदांश रामनवमी पर निकली शोभायात्रा देखने गया था। रात करीब 11 बजे उसके दोस्तों ने फोन कर बताया कि वेदांश को चाकू लगा है। हम अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। पिता का आरोप है कि अपराधियों में कानून का डर होना चाहिए। आरोपी को कड़ी सजा मिलना चाहिए।