8 मार्च 2025/ महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडार के पास एक ट्रेलर रोड के किनारे बने पुलिया के दीवाल से टकराई , टकराने से ट्रेलर मे आग लग गयी । आग से पूरा ट्रेलर धूं धूं कर जलने लगा । ट्रेलर उडीसा से रायपुर जा रही थी और उस पर दो जेसीबी लदा हुआ था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस वहां पहुंच गयी। आग मे चालक की जलने से मौत हो गयी है । घटना करीब साढे पांच बजे के आसपास की है । दो फायर ब्रिगेड के माध्यम से लगभग बीस मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका । पुलिस अधिक जानकारी के लिए गाड़ी मालिक से संपर्क करने मे जुटी है ।