8 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ आज भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सुबह गांधी चौक मे विशाल जीव दया का आयोजन महावीर यूथ फाउंडेशन द्वारा किया गया जिसमे गौ माता के लिए लगभग 700 किलो खीरा, 300 किलो केला एवं कुत्तो के लिए 200 पैकेट टोस्ट का वितरण किया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे सकल समाज के लोगो ने अपनी सहभागिता दी। लोगो ने शहर के अलग अलग हिस्सों में जा कर जीव दया की। हर वर्ष की भाती इस बार भी फाउंडेशन द्वारा 10 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक के दिन छाछ वितरण का आयोजन नेहरू चौक में रखा है, जिसमें फाउंडेशन के सदस्य सौरभ मालू, वैभव बोथरा , तन्मय लुनिया , श्रेयांश कोटड़िया , जिनेश मालू, शुभम चोपड़ा , हर्षित बोथरा , यश लुनिया , नमन चोपड़ा है ।
