9 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद से प्रशिक्षित पांच प्रशिक्षणार्थियों का भारतीय सेना में चयन हुआ है ।इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए अग्नि वीर शिवम कुमार शर्मा, डोमन सिंह ,तुषार सिंह, भूपेश कुमार, मोनेश कुमार को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत सीईओ आलोक कुमार शुक्ला द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया ।जिले के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि इन युवाओं को भारत माता की रक्षा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उनके लगन एवं मेहनत के लिए कलेक्टर कार्यालय में इन पांचो युवाओं को चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद महासमुंद के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर, पूर्व सैनिक कन्हैया लाल सोनी, कनक राम निषाद, प्रदीप कुमार चंद्राकर ,रविंद्र नायक, लक्ष्मी चंद , पुरुषोत्तम डड़सेना उपस्थित रहे ।कलेक्टर ने चयनित अग्नि वीर युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पूर्व सैनिक संगठन को उनके मेहनत एवं लगन के लिए शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलता प्राप्त हेतु प्रतिबद्ध रहने की बात कही। जिससे जिले का नाम रोशन हो।