11 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ महासमुंद जिले मे सूक्ष्म व लघु उद्योग स्थापित करने के नाम पर 6 दर्जन महिलाओ से 28 लाख 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है । कोतवाली पुलिस ने मामले मे दो महिलाओ को 318(4) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है ।
दरअसल 2024 मे मां दंतेश्वरी समूह की महिलाओं ने कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराई की रायपुर की रहने वाली राखी ध्रुव और पूनम नायक ने 2024 में आटा चक्की लगाकर लघु उद्योग स्थापित करने के लिए पहले महिलाओं को झांसा दिया फिर दोनों ने महासमुंद शहर एवं ग्राम मुड़ियाडीह में 10-10 महिलाओं का समूह बनाकर एक- एक आटा चक्की स्थापित करने एवं महिलाओं को 6-6 हजार रुपये मानदेय देने की बात कही साथ ही और महिलाओं को जोड़ने के लिए कहा। इसके बाद दोनो महिलाओं ने बड़े पैमाने पर सूक्ष्म व लघु उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक से लोन लेने को कहा । जिस पर सभी महिलाओं ने बैंक से 40- 40 हजार रुपये का लोन लिया और पैसे को दोनो महिलाओं को दे दिया। दोनों महिलाओं ने शुरू में कुछ महीने बैंक का किस्त जमा की और बाद मे बंद कर दिया। पिछले 6 महीने से किश्त जमा नहीं किये तो बैंक ने महिलाओं को किश्त जमा करने का दबाव बनाने लगे। जिससे परेशान महिलाओं ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले मे राखी ध्रुव , पूनम नायक को गिरफ्तार किया गया है । ये दोनो पेशेवर तरीके से महिलाओं को ठगने का काम कर रही थी । आगे जांच की जा रही है ।
आरंग की प्रिया देवांगन ने बताया कि आर्थिक तंगी एवं रोजगार मिलेगा इसलिए ये कदम उठाये । बिना घर वालो से पूछे 40 हजार का लोन लिये कि 6 हजार रुपये प्रति माह मिलेगा । बैंक वाले बहुत परेशान करते है । हम लोग चाहते है कि बैंक का जो लोन है ये दोनो पटा दे ।
गौरतलब है कि इन दोनों ठग महिलाओं ने महासमुंद की 50 महिलाओं से 40 हजार रुपये प्रति के हिसाब से 20 लाख रुपये, खल्लारी थाना के मुड़ियाडीह की 22 महिलाओ से 8 लाख 80 हजार रुपये एवं आरंग की 79 महिलाओं से 31 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की है । इन पर दुर्ग जिले के उतई में भी ऐसे ही ठगी के मामले दर्ज हैं।