13 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ बागबाहरा में शनिवार को जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की बैठक प्रांतीय आह्वान पर कुर्मी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रांतीय पदाधिकारी समेत अन्य ज़िलों के जिला अध्यक्ष विभिन्न ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं मौजूद थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला अध्यक्ष तथा जिला पर विभिन्न पदाधिकारियों को संघ द्वारा पदस्त करना एवं कार्यकर्ता सहायिकाओं की नियमितीकरण, पेंशन तथा विभिन्न समस्याओं पर केंद्रित था। जिला अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सरोज चंद्राकर को एवं उपाध्यक्ष के रूप में संतोषी यादव ( बसना ), ज्योतिसना नंद सरायपाली को सचिव, पूजा रानी सलूजा (पिथौरा ) को सर्वम्मति से निर्विरोध चुना गया है। सभी को शुभकामनाएं देकर उन्हें जिले के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपा गया है।
बैठक में जुझारू संघ की प्रांताध्यक्ष श्रीमती पदमावती साहू, भूनेश्वरी तिवारी, विभा तिवारी, रेवती वत्सल, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से भैयलाल चंद्राकर, भीमसेन चंद्राकर, रमाकान्त बुनकर , दिलीप सेन , अशोक चंद्राकर , आर .के .सिंग, जी.डी मानिकपुरी , राजेंद्र भोथा, सेक्टर से राजकुमारी दीवान , अनंता पांडेय , कृष्णा महानंद , रेखा साहू , ईमला साहू , नंदनी साहू , फुलकूवर भट्ट , चंद्रिका यादव , रामेश्वरी साहू , रुखमणी साहू एवं अन्य सभी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं शामिल हुई।