16 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर सख़्ती से नियंत्रण किये जाने हेतु आज खनिज जांच टीम द्वारा ग्राम सेन कपाट तहसील महासमुंद के महानदी में अवैध रेत उत्खनन किए जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध रेत उत्खनन में प्रयुक्त 01 नग चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया है ।महानदी में अवैध रेत उत्खनन के लिए बनाए गए रैंप रास्ते को तोड़ कर ध्वस्त किया गया ताकि नदी से रेत का अवैध उत्खनन में रोक लगाई जाए । लावारिश हालत में चैन माउंटेन मशीन को जप्त कर अभिरक्षा हेतु थाना तुमगांव के सुपुर्द किया गया है ।