20 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ नगरपालिका महासमुंद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सिलेंडर के दाम बढ़ाना मोदी की गारंटी को ठेंगा दिखाने जैसा कार्य है।
आज प्रदेश का नागरिक मोदी की गारंटी को थामे हुए उसे पूरा होने का इंतजार कर रहा है ऐसे में बीजेपी सरकार जो वायदा मोदी की गारंटी में किया था उसे पूरा करने के बजाए उल्टा उसके विपरीत दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर गारंटी की पोल खोल रही है। आज राज्य का हर वर्ग मोदी की गारंटी भाजपा के संकल्प पत्र को हाथ में लिए हुए सरकार को आशा भरी नजरों से टकटकी लगाए देख रहा है।
प्रदेश की महिलाएं सिलेंडर के दाम कम होने का इंतजार कर रही है ऐसे में प्रदेश सरकार वादे के विपरीत दामों में इजाफा कर रही है। जिसके चलते मोदी की गारंटी महज जुमला बनती जा रही है। जिस प्रकार से सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने लोक लुभावनी अनेकों वायदे जनता से किए थे आज उन वायदों की पोल खुल गई । बात चाहे सस्ते सिलेंडर की करे, बात चाहे सरकारी कर्मचारियों, की करे बात चाहे बेरोजगारी दूर करने की करे, बात बेहतर शिक्षा की करे सभी में बीजेपी सरकार नकारा साबित हुई है। कृष्णा चंद्राकार ने कहा कि संकल्प पत्र में लिखित रूप से गारंटी देकर मुकरना बीजेपी सरकार की आदत में सुमार हो गया है । झूठ की बुनियाद ज्यादा दिनों तक नहीं चलती प्रदेश की जनता आज बीजेपी की कथनी और करनी को समझ गई है । समय आने पर प्रदेश की जनता इस वादा खिलाफी का माकूल जवाब जरूर देगी।
