20250420 20365520250420 203655

IMG 20250131 WA0001

1000289001

20 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन अग्निशमन दल, नगर सैनिकों एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न चौक बस स्टैंड , स्टेट बैंक , कांग्रेस चौक , रेलवे स्टेशन, बरोण्डा चौक , कलेक्टर ऑफिस , पेट्रोल पंप आदि में पम्प लेट चिपका कर लोगो को जागरुक किया गया । आप को बताते दे कि अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया गया । इस एक सप्ताह मे अग्नि दल , नगर सैनिक एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों ने शहीदो को श्रद्धांजलि दी और पूरे सप्ताह अलग-अलग इलाके मे जाकर जुलूस रैली , पम्पलेट एवं आगजनी को बुझाने का डेमो देकर लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया । बीते एक सप्ताह मे ये टीम जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कालेज , डाईट , हाट बाजार , पेट्रोल पंप एवं नगर सैनिक के कार्यालय मे डेमो के माध्यम से आग लगने पर कैसे बचे और आग पर कैसे काबू पाये अभ्यास कर लोगो को जागरुक किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)