21 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र मे एक नर तेन्दूआ एवं एक नर गौर का एक साथ करेंट लगाकर कर शिकार करने का मामला सामने आया है । बागबाहरा वन परिक्षेत्र के खल्लारी सर्किल के कक्ष क्रमांक 182 मे आज एकदम सवेरे दोनो वन्य प्राणियों की मौत हुई है । खल्लारी माता पहाड़ी के नीचे जंगल मे अज्ञात शिकारियो ने हाई टेंशन बिजली पोल से लगभग 400 मीटर लम्बा बिजली का तार बिछा कर शिकार को अंजाम दिया है । दोनो वन्य प्राणियो की मौत के बाद शिकारियो ने बिजली के तार सहित शिकार के अन्य औजार घटना स्थल से हटा लिया है । मृत नर तेन्दूआ की आयु 05 से 06 वर्ष आंकी गई है , मृत नर तेन्दूआ की लम्बाई 06 फीट 03 इंच एवं ऊंचाई 70 सेन्टीमीटर है । मृत तेन्दूए के पैरो मे करेंट लगने के निशान दिखाई दे रहे है । मृत तेन्दूए के शव से लगभग 50 मीटर दूर विशालकाय वन्य प्राणी गौर की भी करेंट लगने से मौत हुई है । तेन्दूआ और गौर की एक ही समय मे करेंट से मौत हुई है । विशालकाय गौर के पेट के निचले हिस्से मे करेंट लगने का निशान दिखाई दे रहा है । संभावना व्यक्त की जा रही है कि तेन्दूआ सवेरे – सवेरे गौर का शिकार करने के लिए प्रयास कर रहा था , तभी तेन्दूआ और गौर शिकारियो के द्वारा बिछाए गए बिजली के तार की चपेट मे आ गये और करेंट लगने से दोनो वन्य प्राणियो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । विशालकाय गौर की आयु लगभग 07 वर्ष वन विभाग द्वारा आंका गया है । मृत वन्य प्राणी गौर की लंबाई – 09 फीट 06 इंच एवं ऊंचाई 05 फीट 03 इंच है । वन विभाग के द्वारा मुनारा सर्वे किये जाने के चलते जब वन कर्मी जंगल मे पहुचे तब घटना की जानकारी सामने आई । घटना स्थल पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अज्ञात शिकारियो के द्वारा शिकार के लिये बिजली के तार बिछाने पर तेन्दूआ और गौर की करेंट लगने से मौत हुई है । दोनो मृत वन्य प्राणियों का पोस्टमार्टम के बाद जलाकर अंतिम संस्कार किया जायेगा ।