23 अप्रैल 2025/ महासमुंद /नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष बलरामकांत साहू सात दर्जन से ज्यादा लोगो के साथ तीन सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर को मांग पत्र सौप कर मांग पूरा करने का अनुरोध किया। इनकी मांग है कि नगर पंचायत तुमगांव के आमजनों के द्वारा विगत 40 व 50 वर्षों से शासकीय भूमि एवं बड़े झाड़ की भूमि पर कई वर्षों से घर बनाकर जीवन- यापन कर गुजारा कर रहे है। शासकीय भूमि एवं वन भूमि होने के कारण आम जनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। अतः उक्त शासकीय भूमि एवं वन भूमि को आबादी घोषित कर निवासरत आम जनों को प्रधान मंत्री आवास का लाभ दिया जाए । तुमगांव सीमा से लगे हुए भोरिंग चौक से लेकर एन.एच. चौंक सीमाक्षेत्र बेन्द्रीडीह एवं कौंवाझार में भू-माफियाओ के द्वारा शासकीय भूमि को बेहताशा कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर गुमटी, ठेला, टिन सेट स्थापित कर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती है। अतिक्रमण रोकने पर उक्त भूमि तुमगांव सीमा में नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारियों के द्वारा वाद विवाद किया जाता है। इसलिए तुमगांव सीमा क्षेत्र भोरिंग चौक से लेकर एन.एच. तक लगे बेन्द्रीडीह सीमाक्षेत्र एवं कौउंवाझर सीमा क्षेत्र को नगर पंचायत तुमगांव में सम्मिलित किया जाये। नगर पंचायत तुमगांव क्षेत्र में बिजली बार-बार बंद कर दिया जाता है जिससे इस गर्मी के मौसम में काफी अधिक परेशानी हो रही है। विद्युत विभाग द्वारा कभी भी दिन हो या रात बिजली आपूर्ति कई-कई घण्टो के लिये बंद कर देता है जिससे पानी आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे हम सभी नगर वासियों को परेशानी हो रही है विद्युत की आंख मिचौली से इस मौसम में बच्चे, बुढ़े एवं मरीजों को भी काफी समस्या हो रही है जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।