24 मार्च 2025/ महासमुंद/ जिले के बलौदा थाना अन्तर्गत 22 मार्च को शिशु पाल पर्वत पर एक युवती की मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । युवती की मौत फिसल कर गिरने से नही बल्कि उसके पति ने ही रोज- रोज के विवाद लड़ाई झगड़ा से तंग आकर युवती को शिशु पाल पर्वत से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया । पुलिस मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी पति भोज राज मानिकपुरी को गिरफ्तार कर बी एन एस की धारा 238, 103 के कार्यवाही कर रही है ।
दरअसल 22 मार्च को बलौदा थाना मे सुरेश कुम्हार निवासी अमलीपदर ने सूचना दी कि मै शिशु पाल पर्वत पर पुजारीपाली के अजय बरिहा को देखने गया था तो वहां एक युवती की लाश पड़ी देखा । सूचना पर पुलिस मौके पर जाकर मर्ग व पंचनामा बनाकर लाश को पीएम के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा । युवती की लाश लगभग 10 -12 दिन पुरानी थी । 25 मार्च को चतुर्भुज मानिकपुरी ने युवती की पहचान खीर बाई मानिकपुरी बानीपाली के रुप मे की । पुलिस ने जब सारे बिन्दुओं पर जांच की तो पता चला कि मृत युवती खीरबाई मानिकपुरी की शादी चार वर्ष पूर्व जलपुर के भोजराज मानिकपुरी के साथ हुई थी । शादी के तीन वर्ष बाद दोनो पति-पत्नी का अक्सर विवाद और लडा़ई झगड़ा होता था । जिसके कारण मृतका अपने पति का घर छोड़कर अपने मायके आ गयी थी और सरायपाली मे किराये के मकान मे रहकर कुछ काम करती थी । 6 मार्च को मृतका काम पर जाने से पहले अपने परिजनो को बताई कि काम के बाद अपने पति भोज राज से मिलने जाऊंगी और वो मेरे साथ रहने को तैयार है । पुलिस ने दोनो के फोन की काल डिटेल और लोकेशन निकाली तो आखिरी काल दोनो का ही निकला और लोकेशन शिशुपाल पर्वत दिखा । उसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो यह सामने आया कि भोज राज एवं मृतका के बीच वाद विवाद होने पर आरोपी ने मृतका को धक्का दे दिया जिसम खीरबाई की मौत हो गयी ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि इस पूरे मामले मे पुलिस आरोपी पति भोज राज मानिकपुरी को गिरफ्तार कर बी एन एस की धारा 238 , 103 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।