28 अप्रैल 2025 / महासमुंद जिले के बसना थानाक्षेत्र मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां एक पिता ने आपसी विवाद मे अपने ही पुत्र की टंगिया से वार कर हत्या कर दी । सूचना पर मौके पर पहुंची बसना पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच मे जुटी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पररापाट के धरमदास मानिकपुरी उम्र 45 वर्ष का अपने पुत्र से बीती रात विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि पिता ने टंगिया से अपने ही पुत्र पर वार कर दिया , जिससे पुत्र कमलदास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष की मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम जांच मे जुटी है । पुलिस ने पिता धरमदास मानिकपुरी को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नशे का लत विवाद का कारण बना ।