28 अप्रैल 2025/ महासमुंद / ग्रीष्मऋतु में पक्षियों के लिए चारे पानी की व्यवस्था करते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी की पहल पर महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ,बीज एवम कृषि विकास निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर,पूर्व विधायक प्रदेश प्रवक्ता डॉ विमल चोपड़ा,मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिक्का की प्रमुख उपस्थिति में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह उद्यान से मिट्टी के पात्र रखने का कार्य प्रारंभ किया । उपस्थित भाजपा पदधिकारियो ने कहा कि बढ़ती हुई गर्मी के कारण आम इंसान का हाल बेहाल हो रहा है ऐसे समय मे मूक पक्षियों की प्राणरक्षा के लिए उनके दाना पानी की व्यवस्था कर उनकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है । पशु पक्षियों की सेवा से आत्मिक शांति और खुशी के साथ अशुभ फल वाले ग्रह नक्षत्रों के दोष का भी निवारण होता है किसी को जीवनदान देने के लिए किया गया कार्य शुभफलदायी भी होता है । नगरपालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों में पशु पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं उन्नत कृषक महेश चन्द्राकर,भाजपा पदाधिकारी प्रकाश शर्मा,रितेश गोलछा,मोहन साहू ,गोपाल वर्मा,जितेंद्र साहू, पार्षद पीयूष साहू, माखन पटेल,हनीश बग्गा, गोविंद ठाकुर,पंकज चंद्राकर ,अभिषेक पांडे,आकाश पांडे,शरद राव,जितेंद्र साहू,ओमप्रकाश पटेल,सुनील पाटिल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित थे ।
