29 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ जिले मे बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि ने किसानो की कमर तोड़कर कर रख दी । किसान अब मुआवजे के लिए कलेक्टर से फरियाद कर रहे है ।
आप को बता दे कि पिछले एक – दो दिनो से बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि ने सिरपुर क्षेत्र , पटेवा क्षेत्र , झलप क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवो मे ओलावृष्टि से रवि सीजन की धान की फसल बर्बाद हो गयी है । धान की फसल खेतो मे गिर गये है और धान झड़ कर जमीन पर पड़े है , जिससे किसानो की सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो गयी है । नुकसान इतना हुआ है कि किसानो की लागत भी निकला मुश्किल है । किसान अब प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगा रहे है ।

किसान हीरालाल निषाद , माखन लाल सेन ने बताया कि ओलावृष्टि मात्र बीस मिनट ही हुई ,पर ओलो की साइज 80 से 100 ग्राम थी जिससे हम किसानो की धान की फसल चौपट हो गयी है । एक एकड़ मे लगभग 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आता है । ऐसे मे लागत भी नही निकल सकता है इसलिए शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग करने आये है ।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि अपर कलेक्टर के नेतृत्व मे तहसीलदार , आर आई ,पटवारी को आंकलन करने को कहा गया है । जो नियम होगा उस अनुसार समस्या का समाधान निकाला जायेगा ।
गौरतलब है कि ग्राम जलकी , छपोरा , अचानकपुर , बंदोरा , पटेवा , झलप , फुसेराडीह , बासंकुडा , बिरबिरा , नवागांव , खट्टा , घुघली आदि गांवो के किसानो की फसल ज्यादा बर्बाद हुई है ।