1 मई 2025/ महासमुंद/ जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम पेंड्रावन के चार दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर से मिलकर पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल के द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत एवं पंड्रीपानी के पटवारी विजय प्रभाकर के द्वारा एक वर्ष पूर्व खसरा , बी वन देने के एवज मे पांच सौ रुपये का रिश्वत लेते का कथित विडियो कलेक्टर को देकर कार्यवाही की मांग की । ग्रामीणों द्वारा दिये गये विडियो मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंड्रीपानी हल्का नं 50 के पटवारी विजय प्रभाकर खसरा , बी वन निकालने के नाम पर 500 सौ रुपये की मांग कर रहे है और उनके हाथ मे 500 सौ का नोट दिख रहा है ।इस पूरे मामले मे ग्रामीण जहां निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग कर रहे है ,वही कलेक्टर ने जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिये है । गौरतलब है कि ग्रामीणों का आरोप है कि पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल पटवारी संघ के अध्यक्ष है और रिश्वत लेने के विडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहे है । अपने हल्का मे आते नही है ,राजस्व के मामले को समय पर नही निपटाते है । जिसकी शिकायत कलेक्टर से ग्रामीणों ने पहले की है उसके बाद पटवारी ने झूठी मारपीट , कागजात फाड़ने , बंधक बनाने का आरोप लगा कर रिपोर्ट दर्ज कराये है । बहरहाल जांच के बाद भी पता चल पायेगा कि मामले मे सच्चाई क्या है ।
