20250504 09215420250504 092154

IMG 20250131 WA0001

1000289001

4 मई 2025/ महासमुंद/ जिले के ब्लाक बागबाहरा के गांव बंधापार में पीने के पानी के लिये ग्रामीणो को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है । गांव के हैण्ड पम्प सूख गये हैं । गांव मे तालाब नहीं है , जल जीवन मिशन के तहत पानी टंक्की बना दी गई है , पर पानी का श्रोत नही होने के कारण यह भी अधूरा पड़ा हुआ है । ग्रामीण गांव से दूर डेढ़ किलो मीटर इस भीषण गर्मी में पैदल चल कर किसान के खेत से पानी लाने को मजबूर है। वही इसके जवाबदार अधिकारी अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे है ।

Screenshot 20250504 091828 WhatsApp

Screenshot 20250504 091852 WhatsApp

Screenshot 20250504 091930 WhatsApp

Screenshot 20250504 091913 WhatsApp

महासमुन्द जिले के ग्राम पंचायत सुअरमाल के आश्रित गांव बंधापार की जन संख्या एक हजार है । इस गांव मे 10 हैण्ड पम्प है । जिसमें से 8 मे पानी नहीं आता 2 हैण्ड का पानी लाल निकलता है जो पीने योग्य नही है । कोमाखान पंचायत से पंचायत के खर्च पर निजी बोर से पाईप लाईन बिछाकर गावं में छोटे – छोटे टंकी में पानी भर ग्रामीण निस्तारी कर रहे थे पर इस भीषण मे वह बोर भी जवाब दे दिया है । गांव में एक भी तालाब नहीं है ।गांव का वाटर लेबल नीचे चला गया है । प्रशासन से लगातार ग्रामीण गुहार लगा रहे है पर प्रशासन अभी तक समुचित व्यवस्था नहीं किया । जिससे ग्रामीणों को दिन भर दिनचर्या के लिये 1½ कि० मीटर दूर खेत के बोर से पानी लाने को मजबूर है। ग्रामीणों जीवराखन टंडन , चंद्रिका कुर्रे , टेक कुमारी ने बताया कि 5 -6 महीने से पानी की किल्लत से परेशान है ।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता डी पी वर्मा ने बताया कि जांच करा पानी के श्रोत का पता लगाकर बोर खनन कराया जायेगा ।

गावं बंधापार में शासन के किसी भी योजना से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीण लम्बे समय से ऐसी जिन्दगी जीने पर मजबूर है । पर ग्रामीणो को हमेशा आश्वासन ही मिल रहा है । जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है ।

Screenshot 20250504 091740 WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)