7 मई 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है। महासमुंद जिले की आरती भोई ने 98.33 प्रतिशत के साथ 10वीं में 6वां स्थान हासिल किया है और सिमरन कश्यप ने 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10 वीं मे 7 वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है । खम्हरपाली निवासी आरती भोई ने पैकिन के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सरकारी स्कूल) में अपनी पढ़ाई की है।शुरु से ही पढाई मे होनहार आरती भोई ने बताया की आगे चलकर डॉ. बनना चाहती है । आरती के शिक्षकों ने 1 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दिया था की 10 वीं में टॉप -10 में आरती अपना स्थान बनाएंगी।आरती के पिता बढ़ाई का काम करते है और माता गृहणी है। आप को बता दे कि जिले से दसवीं मे कुल 12356 छात्र- छात्राये शामिल हुए थे । जिनमे से 9637 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुवे । 4807 विद्यार्थी प्रथम , 4312 विद्यार्थी द्वितीय एवं 518 विद्यार्थी तृतीय स्थान प्राप्त किये । जिले का कुल परिणाम 78.33 प्रतिशत रहा । इसी प्रकार 12 वीं मे कुल 9083 छात्र- छात्राये शामिल हुए थे । जिनमे से 7628 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुवे । 3797 विद्यार्थी प्रथम , 3572 विद्यार्थी द्वितीय एवं 259 विद्यार्थी तृतीय स्थान प्राप्त किये ।