10 मई 2025/ महासमुंद/छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार के समाधान शिविर अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का महासमुंद आगमन हुआ । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के महासमुंद आगमन हुआ । महासमुंद आगमन के बाद मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं मरीजो से बातचीत कर अस्पताल व्यवस्था का निरीक्षण किया । जिला अस्पताल के बाद मुख्यमंत्री जिला पंचायत के सभागार मे तीन जिलों ( महासमुंद , बलौदाबाजार , गरियाबंद ) के आला अधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा बैठक की । लगभग 4 घंटे 30 मिनट की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रात्रि 10 बजे प्रेस वार्ता ली । मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की आकंक्षाओ को पूरा करने और उनकी समस्या दूर करने लिए प्रदेश मे सुशासन तिहार चलाया जा रहा है । महासमुंद मेरा 11 वां जिला है । 24 अप्रैल पंचायत दिवस पर प्रदेश के 1460 पंचायतों मे अटल डिजिटल सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया था और आने वाले 6 माह मे 5 हजार पंचायतों मे व एक वर्ष मे प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा पंचायतों मे अटल डिजिटल सेवा केन्द्र खुल जायेंगे ।
पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुवे मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जगह का परफाॅमेंस अच्छा है । मैं संतुष्ट हूं कि हमारे कलेक्टर जिला स्तर के समस्याओं को वही निपटा दे रहे है । महासमुंद जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण मे अस्पताल साफ- सुथरा था । व्यवस्था अच्छी है । कुछ समस्या है ,जो आने वाले समय में दूर कर लिया जायेगा ।