12 मई 2025/ महासमुंद/ जिले के बसना थानाक्षेत्र के चौकी भंवरपुर के ग्राम सनबाहली मे टोहनी के शक मे एक वृद्ध महिला की टंगिया से वार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है । आरोपी कोई और नही बल्कि मृतक का पड़ोसी निकला । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि 11 मई को रात्रि सूचना मिली कि ग्राम सनबाहली मे एक वृद्ध महिला की हत्या हो गयी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक वृद्ध महिला की शिनाख्त सनमेत कश्यप उम्र 75 वर्ष के रुप मे हुई । आरोपी पड़ोस मे रहने वाला संतोष मांझी उम्र 45 वर्ष था । जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसके पत्नी की मौत हो गयी थी और उसे शक था कि मृतक वृद्ध महिला ने ही जादू टोना किया था इसलिए टंगिया से वार कर वृद्ध महिला की हत्या कर दिया । पुलिस ने हत्या मे इस्तेमाल टंगिया को जब्त कर आरोपी को बी एन एस की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है ।
टोहनी के शक मे वृद्ध महिला की टंगिया से मारकर हत्या , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ByAshutosh & Hakim
May 12, 2025