12 मई 2025/ महासमुंद जिले के महासमुंद वनपरिक्षेत्र के ग्राम कोलपदर मे वन विभाग की टीम ने वन्य प्राणी का शिकार करने वाले एक शिकारी एवं वन्य प्राणी का मांस खाने आये तीन लोगो सहित कुल चार लोगो को गिरफ्तार किया है ,वही तीन शिकारी फरार है । प्रभारी डी एफ ओ वेंकटेश एम जी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम कोलपदर मे जंगली सूअर का मांस पका रहे है । सूचना पर वन टीम ग्राम कोलपदर पहुंची और शिकारी भीखम कमार उम्र 52 वर्ष निवासी कोलपदर के यहां से एक जंगली सुअर का मांस व एक नग मरा नेवला को बरामद किया साथ ही मांस खाने आये गंगू राम कमार उम्र 27 वर्ष निवासी जिवतरा , चमरु कमार उम्र 28 वर्ष निवासी बल्दाकछार एवं लोभिन कमार उम्र 28 वर्ष निवासी कोलपदर को पकड़ा । शिकार मे शामिल तीन शिकारी जितेन्द्र कमार , डाक्टर कमार एवं लव कुमार फरार है। वन विभाग की टीम ने मुख्य आरोपी भीखम से पूछताछ किया तो उसने बताया कि ग्राम कोलपदर के आसपास वन विकास निगम के जंगल से 10 मई को दोपहर मे शिकार किये थे । वन अमले ने मुख्य आरोपी के यहां से 07 नग तीर , 02 नग कमान , 02 टंगिया , 01 नग बसुला , 01 नग तराजू , बाट , 01 नग कत्तल , 01 नग पहसूल , एक किलो जंगली सुअर का मांस , एक नग मरा हुआ नेवला जब्त कर वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 सह पठित धारा 2(16) ( ख ) , 2(16)(क), 39(3)(क), 39(3)(ग)एवं 48-क के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।