20250514 07201520250514 072015

IMG 20250131 WA0001

1000289001

14 मई 2025/ महासमुंद/ केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने 10 वीं , 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये है । दसवीं मे 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुवे है और बारहवीं मे 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुवे है । छत्तीसगढ़ प्रदेश मे दसवीं के 90.52 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुवे और बारहवीं के 82.17 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुवे है । इसी कड़ी मे महासमुंद के पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 96.8 प्रतिशत रहा है । विद्यालय के प्राचार्य संजय कंसल ने बताया कि इस वर्ष दसवीं मे कुल 69 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था जिसमें से 65 विद्यार्थी प्रथम आये है और 40 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये है । दसवीं कक्षा मे रोहन कुमार सेन , सौम्य कुमार साहू ने प्रथम स्थान , शिवम तिवारी ने द्वितीय स्थान एवं शब्द भरत चन्द्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । बारहवीं मे 63 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 49 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 14 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये है । बारहवीं कक्षा में खिमेन्द्र साहू( कामर्स) ने प्रथम स्थान , स्नेहा घाटगे ( विज्ञान) ने द्वितीय स्थान एवं पार्थ शर्मा ( विज्ञान) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय के प्राचार्य , गुरुजन एवं परिजनो ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

20250514 072015

20250514 072104

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)