14 मई 2025/महासमुंद जिले के बागबाहरा थानाक्षेत्र के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी मे ह्रदय विदारक घटना सामने आई है । हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग के मकान नं 05 मे आदिम जाति कल्याण विभाग बागबाहरा मे पदस्थ प्यून ( भृत्य) बसंत पटेल अपने कमरे मे फांसी के फंदे पर लटका मिला और बसंत पटेल की पत्नी भारती पटेल उम्र 38 वर्ष , पुत्री कु सेजल पटेल 11 वर्ष , पुत्र कियांश पटेल 04 वर्ष दूसरे कमरे मे मृत मिले । सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर पीछे बालकनी से अन्दर घुसी और मृतको का पंचनामा कर बाडी को पीएम के लिए भेजवाया । पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है । जिसमे लिखा है कि मै अपने परिवार सहित आत्महत्या कर रहा हूँ कुछ परेशानी थी जिसे मै आप लोगो को नही बता पाया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है । जिसकी जांच की जा रही है । पीएम रिपोर्ट आने व जांच के बाद ही कुछ पता चल पायेगा कि आत्महत्या क्यो की ।