18 मई 2025/ महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे LPG टैंकर से गैस चोरी कर LPG कमर्शियल सिलेण्डर मे भरने वाले गिरोह के 08 सदस्य को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इस मामले मे LPG से भरा 04 टैंकर , 02 पिकअप वाहन मे लदे 130 नग LPG कमर्शियल सिलेण्डर जब्त को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3,7 एवं 287 , 3(5) के तहत कार्यवाही कर रही है ।
दरअसल महासमुंद पुलिस को सूचना मिली थी कि LPG टैंकर से अवैध रुप से गैस निकालकर LPG सिलेण्डर भरने का गोरखधंधा चल रहा है । सूचना पर पटेवा पुलिस ने एन एच 53 पर चिरको मे नवनिर्मित कालेज के पास स्थित ढाबा से 100 मीटर अंदर दबिश देकर वहाँ से 04 LPG गैस से भरी टैंकर वाहन क्रमांक NL 01 N 4092, NL 01 AA 3999, NL 01 N 7359 , NL 01 N 9746 और 02 पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 PZ 9485 , CG 04 PT 3575 में 130 नग LPG कमर्शियल सिलेण्डर जब्त करने के साथ 08 लोगो को गिरफ्तार कर पटेवा थाना लाई और पूछताछ कर रही है। चारो LPG टैंकर पारादीप उड़ीसा से आ रही थी और इसे सिल्तरा रायपुर जाना था । ये सभी LPG टैंकर इण्डेन कंपनी के है और एक LPG टैंकर मे लगभग 17 टन LPG भरा था । ये लोग एक LPG कमर्शियल सिलेण्डर को एक हजार रुपये मे भरकर देते थे । 130 नग LPG कमर्शियल सिलेंडर भारत कंपनी के है जिनमे 19 किलो LPG भरा होता है और बाजार मे जिसकी कीमत लगभग 19 सौ रुपये होते है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि पुलिस चार एल पी जी कैप्सूल , दो पिकअप पर लदा 130 नग कमर्शियल सिलेण्डर के साथ 8 लोगो को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है । पूछताछ के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।
गौरतलब है कि इस कार्यवाही के बाद कई सवाल है जिसका जवाब पुलिस को खोजना बाकी है । मसलन इस पूरे गोरखधंधे मे कुल कितने लोग शामिल है ? इनके पास 130 नग LPG कमर्शियल सिलेंडर कहां से आया ? इतने बड़े पैमाने पर बिना सुरक्षा के अवैध तरीके से गैस भरना और कोई अनहोनी हो जाये तो आखिर कौन जिम्मेदार होगा ? आदि।