21 मई 2025/ महासमुंद जिले में वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे बागबाहरा ब्लॉक के गांधी ग्राम तमोरा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम बागबाहरा वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 95, 96 पहुंची । जहां गांव के 52 परिवार ने जो वन भूमि पर कब्जा किये थे उसे हटाया । संयुक्त टीम ने खेत मे बने मेड को ध्वस्त कर दिया। कार्यवाही के दौरान ग्रामीण और वन अमला के बीच झड़प भी हुआ। वन विभाग की महिला कर्मियों ने ग्रामीण महिलाओं को घसीटकर बसों में बिठाया।
ग्रामीण संत कुमार खैरवार, गणेश यादव, रमेश ध्रुव सहित अन्य लोगों ने बताया कि ये लोग 2012 से इस भूमि पर खेती करते आ रहे है । वन विभाग ने हम लोगों को महासमुंद के बजाय गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के पाटसेंद्री मे रखा है । कुछ लोगों को अन्य स्थानों पर भी ले जाया गया है।
वन विभाग के प्रभारी डी एफ ओ वेंकटेश एम जी ने बताया कि ग्राम तमोरा के 52 परिवारों ने चार- पांच सालो से वन के कक्ष क्रमांक 95,96 मे लगभग 100 हेक्टेयर में सैकड़ों पेड़ काट कर कब्जा किये थे जो अतिक्रमण आज हटाया जा रहा है ।