23 मई 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी एड एवं बी एड संघ ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर पटवारी कार्यालय के सामने दिया धरना और धरना-प्रदर्शन के बाद कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव कर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव के नाम कलेक्टर को सौंपेगे ज्ञापन।धरना स्थल पर मौजूद संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार आंगरे, जिला सचिव ओंकार हरि, महिला जिलाध्यक्ष यामिनी साहू, गुडसागर साहू, तेजराम चौलीक व सूरज साहू ने बताया कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में हर साल 57 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था,पर अभी तक उस घोषणा पर अमल नहीं किया गया जबकि अभी प्रदेश में 78 हजार पद रिक्त है। सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है जिसके चलते जिले के ही 23 हजार से अधिक प्रशिक्षित डी एड एवं बी एड बेरोजार है। उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यम से जानकारी मिली है कि शिक्षा विभाग में शालाओं व शिक्षको का युक्तियुक्तकरण किये जाने का आदेश जारी किया है। जिस पर हम छ.ग. प्रशिक्षित डी.एड. एवं बी.एड संघ की मांग है कि युक्तियुक्तकरण का आदेश निरस्त किया जाये, भाजपा द्वारा मोदी की गारंटी में किये गये घोषणा अनुसार 57000 शिक्षको की भर्ती शीघ्र किया जाये तथा स्कूल शिक्षा विभाग के 2008 के सेटअप को यथावत रखा जाये। उन्होंने कहा कि हम युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुये उपरोक्त तीनो बिंदुओ पर गंभीरता से विचार करते हुये हमारी मांगो पर शीघ्र उचित कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा प्रदेश स्तरीय आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे।