25 मई 2025/ महासमुंद/ शनिवार को ऑल इंडिया गवर्मेंट ड्राइवर कंफेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन शंकराचार्य भवन महासमुंद में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी , कार्यक्रम की अध्यक्षता वाई नागेश्वर राव राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कंफेडरेशन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , चंद्रहास चंद्राकर अध्यक्ष कृषि बीज निगम छत्तीसगढ़ शासन, एन एच खान, वरिष्ठ संरक्षक छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ, कमल वर्मा संयोजक छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन,के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
अधिवेशन का शुभारंभ भारत माता छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात समस्त अतिथियो का स्वागत पुष्पहार पुष्प गुच्छ से किया गया । प्रतिवेदन पठन एवं स्वागत भाषण मनीष ठाकुर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांताध्यक्ष छ ग़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के विशेष अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक के द्वारा शासकीय चालकों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि वाहन चालक शासन प्रशासन का अभिन्न अंग है और आपके माध्यम से शासन प्रशासन का संपूर्ण कार्य संपन्न होता है।कार्यक्रम के विशेष अतिथि चंद्रहास चंद्राकर के द्वारा वाहन चालकों के पदनाम को परिवर्तित कर सारथी करने की घोषणा की।कार्यक्रम के मुख्य आसंदी से माननीय सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा की शासकीय वाहन चालकों को श्री कृष्ण रूपी सारथी की संज्ञा दी गई, एवं कहा गया कि वाहन चालक हमारे लिए सबसे विश्वास पात्र शासकीय सेवक होता है जो कि हमें नियत समय पर पूरी सुरक्षा के साथ हमें अपने गंतव्य पर पहुंचाता है,जिसके कारण हम निश्चिंत भाव से अपने कार्यों को पूर्ण कर पाते है,साथ ही आश्वासन दिया गया कि आपकी सभी प्रमुख समस्याओं एवं मांगों को माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा एवं उचित निराकरण हेतु विशेष प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम को कमल वर्मा संयोजक छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अपने संबोधन में कहा कि शासकीय चालक शासकीय तंत्र का प्रमुख आधार है,जिनके बिना कोई भी कार्य संपन्न नहीं किया जा सकता।
राष्ट्रीय अधिवेशन में 20 राज्यों एवं 3 केन्द्र शासित राज्यों के 150 शासकीय वाहन चालक, सहित छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक जिलों के प्रमुख पदाधिकारी एवं प्रतिनिध मंडल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन मनीष ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश डडसेना अध्यक्ष जिला महासमुंद, एवं महासमुंद जिले के समस्त वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ के सदस्य का विशेष योगदान रहा।