28 मई 2025/ महासमुंद/ बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी के ग्राम मधुबन (भंवरचुंआ) में शराब पीने के दौरान दो लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को डंडे से मार कर उतारा मौत के घाट । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ । जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्राम मधुबन (भंवरचुंआ) निवासी महेश यादव (55) और गंगाधर यादव (35) के बीच शराब को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गंगाधर ने महेश यादव को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीच बचाव के लिए आए मृतक के बेटे नंदलाल यादव को भी गंभीर चोट आई है। पुलिस आरोपी गंगाधर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फारेसिंक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।