2 जुलाई 2025/ महासमुंद/ कोमाखान पुलिस ने टेमरीनाका से एक ट्रक से 75 लाख रुपये के 500 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में ट्रक चालक के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार कोमाखान पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक से गांजा लेकर ओडिशा से महासमुंद की ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोमाखान पुलिस टीम ने टेमरीनाका पर ओडिशा से जिले में दाखिल हो रही ट्रक क्रमांक CG 12 BR 9833 को रोका और ट्रक में बैठे चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विजय कुमार राजपूत (40) फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश बताया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के डाला में फल व पत्तो से ढका हुआ 20 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में गांजा मिला। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा ओडिशा के रायगढा से लेकर नागपुर जा रहा था । आरोपी इससे पहले भी गांजा तस्करी करते थाना चिल्फी जिला कबीरधाम में गिरफ्तार हुआ था और उसे जेल भेजा गया था । पुलिस ने सभी 20 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों से 25-25 किलोग्राम कुल 500 किलो गांजा बरामद किया है ।जिसका बाजार मूल्य 75 लाख रूपये आंकी गयी है । पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त आइशर ट्रक दो मोबाइल भी जब्त किया है।
