5 जुलाई 2025/ महासमुंद/ जिले के ग्राम रक्सा स्टापडेम के मेड की मिट्टी धसने से लापता हुवे युवक की लाश 48 घंटे बाद स्टापडेम से तीन किमी दूर पानी में मिली है ।पिछले 48 घंटे से NDRF , SDRF एवं स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू आपरेशन में लगी थी । स्टापडेम की मेड धसने से पानी के बहाव में 3 किलोमीटर दूर बहकर चला गया था युवक शोभा राम पाण्डेय । 3 जुलाई की सुबह 9 बजे ये हादसा हुआ था । तब से लेकर आज सुबह तक रेस्क्यू आपरेशन चल रहा था ।दरअसल सरायपाली के रक्सा गांव में 3 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे शोभाराम पाण्डेय (उम्र 40) अपने गांव के बही नाला में बने स्टाम्प डैम के किनारे खड़ा था। इसी दौरान जमीन धंस गयी जिस पर शोभा राम खड़ा था।प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया की ज़मीन धंसने के बाद शोभाराम अंदर की ओर समा गया, जिसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बचा नही पाए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन , NDRF और SDRF की टीम जांच में जुट गयी थी ।