31 जुलाई 2025/ महासमुंद नगरपालिका के भाजपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने 17 पार्षदों के साथ एसपी कार्यालय पहुँच कर शहर में चल रहे अवैध शराब बिक्री , नशीली दवाइयों की बिक्री एवं सट्टे के कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में लिखा है कि शहर के 30 वार्डो में अवैध शराब , नशीली दवाईयां , सट्टे का कारोबार चल रहा है । जिसके कारण अशांति का माहौल है । उन्होने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ घटनायें भी घटित हुई है । इसलिए इस अवैध कारोबार पर लगाम लगनी चाहिये ,वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवैध शराब के संबंध में ज्ञापन सौपा गया है और उनके द्वारा कुछ स्पाट भी बताये गये । हमारे द्वारा सूचना पर कार्यवाही की जा रही है । इन लोगो के द्वारा बताये गये जगहों पर पुलिस भेजकर कार्यवाही की जायेगी ।