6 अगस्त 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महासमुंद नगर के विशाल मेगा मार्ट परिसर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा सावन मास में आयोजित रूद्रामहाभिषेक हवन पूजन में शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने रुद्र पाठ के मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का ऊं नमः शिवाय, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ अभिषेक किया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने समस्त छत्तीसगढ़ वासियो व महासमुंद वासियों को बधाई देते हुवे कहा कि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा पिछले दस वर्षो से पूरे सावन भर शिव उपासना मे लगे रहते है और हम कई वर्षो से शामिल हो रहे है । आज यहां शामिल होकर पूजा अर्चना किया और प्रार्थना की ,कि छत्तीसगढ़ मे खुशहाली हो और सबके घर में सुख समृद्धि हो साथ ही महासमुंद में भी खुशहाली हो ।