6 अगस्त 2025/ महासमुंद/ भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक एवं भाई- बहन के बीच प्रेम , स्नेह और अटूट बंधन का उत्सव रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ 9 अगस्त को मनाया जायेगा । जिसको लेकर महासमुंद जिले में राखियों का बाजार सज गया है और बहनें अपने भाईयों के कलाई पर प्रेम का रक्षासूत्र बाँधने के लिए तरह – तरह की राखियां खरीद रही है । जिले के बाजार में इस वर्ष 5 रुपये से लेकर 500 तक की राखियां मौजूद है । जिसमें मोटू- पतलू राखी , स्पाईडर मैन राखी , डोरेमान राखी , नोविता राखी , तितली राखी , सीटी राखी , घड़ी वाली लाईटिंग राखी , राधा- कृष्ण राखी , एडी राखी , कुन्दन राखी , डोरी राखी , म्यूजिकल राखी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है । बहनें साल भर रक्षाबंधन त्यौहार का इंतजार करती है और रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के कलाईयों में राखी बाँधकर उनके लम्बे उम्र की कामना करती है और भाई बहनों के सुरक्षा का वीणा उठाते है । राखी खरीदने आई बहने श्रीमती शोभा शर्मा , श्रीमती किरण साहू ने बताया कि रक्षाबंधन भाई- बहन के प्रेम का त्यौहार है ,जो भाई- बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है । बाजार में तरह-तरह की राखियां मौजूद है । मै राधा- कृष्ण की राखी ली हूं । मैं चाहती हूं कि राधा- कृष्ण हमेशा मेरे भाई की रक्षा करें , वही दुकानदार दीपक नंदवानी ने बताया कि मंहगाई के कारण लोग 100 – 200 रुपये दर्जन वाली राखी ज्यादा मांग रहे है । इस वर्ष बाजार में रौनक है और अच्छा सेल है ।