7 अगस्त 2025/ महासमुंद/ पी०एम०सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शिविर बीटीआई रोड स्थित विद्युत कंपनी परिसर में आयोजित किया गया। जिसमे महासमुन्द स्थित अधीक्षण अभियंता (वृत्त) महासमुन्द, कार्यपालन अभियंता (सं/सं)/ (परियोजना) / (एसटीएम), सहायक अभियंता (सं/सं) उपसंभाग/जोन एवं कनिष्ठ अभियंता (ग्रामीण) वितरण केन्द्र कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित रहें। शिविर का आयोजन कनिष्ठ अभियंता छ०स्टे०पॉ०डि०कं०लि० महासमुन्द ग्रामीण वितरण केन्द्र कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में वाय० के० मनहर, अधीक्षण अभियंता (वृत्त) महासमुन्द एवं पी०आर०वर्मा, कार्यपालन अभियंता (सं/स) संभाग महासमुन्द के द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने मकान के छत के ऊपर पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली संबंधित महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिये रुफ टॉप सोलर पेनल अनिवार्य रुप से लगाने का निर्देश जारी किया गया ।