9 अगस्त 2025/ महासमुंद जिले में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में जिला जेल में निरुद्ध बंदियों के बहने भी दूर- दूर से आकर अपने भाईयों को नम आंखो से राखी बांधी और उनकी लम्बी उम्र की कामना के साथ जल्द से जल्द रिहा होने की दुआ मांगने के साथ जिनकी बहनें नही आई है उन्हें भी राखी बांधी । जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए थाली , चंदन , दीपक, फूल आदि की व्यवस्था की है । जेल में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक बहने अपने भाई को राखी बांध सकती है । बाहरी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस व जेल के भीतर की सुरक्षा के लिए जेल के प्रहरी तैनात है । बंदी व कैदी के परिजनो की जांच कर तब उन्हें अन्दर प्रवेश दिया जा रहा है । कुछ बंदी के बहनो ने उन्हे बाई पोस्ट राखी भेजी है । बाई पोस्ट राखियों को ,जो बहने अपने भाई को राखी बांधने आई है वे उन्हे भी राखी बांधी । जिन बंदी भाई की बहने नही आ पाई है उन्हे विजन कालिंग सिस्टम के द्वारा उनकी बहनो से बातचीत जेल प्रशासन करा रहा है । आप को बता दे कि जिला जेल में 570 बंदी व कैदी है । बहन ताशु अमरोही , सीमा मीना ने बताया कि इस रक्षाबंधन के त्यौहार में हम अपने भाई से ये संकल्प लेने आये है कि भविष्य में वो कोई ऐसी गलती नही करे , जिसके लिए उन्हे जेल आना पड़े ,वही बंदी भाईयों ने बताया कि हमें उम्मीद नही थी कि हमारी बहनें राखी बांधने आयेगी । अपने बहनों को पास पाकर काफी प्रसन्नता हो रही है और ईश्वर से कामना करते है कि जल्द से जल्द रिहा हो जाये । सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर जेल गाइड लाइन के अनुसार जेल प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्था की गयी है ।