16 अगस्त 2025/ महासमुंद जिले के एक शिक्षक को ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रचार-प्रसार करना भारी पड़ गया। शिक्षा विभाग ने शिक्षक रूपानंद पटेल को निलंबित कर दिया है। शिक्षक शासकीय सेवा में रहते हुए प्राइवेट कंपनी का प्रचार कर रहे थे। इस मामले में संचालनालय के पत्र क्रमांक/ 757 दिनांक 17-7-25 को संबंधित व्याख्याता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। रुपानंद पटेल के द्वारा 22-7-25 को जवाब प्रस्तुत किया था, जो परीक्षण के उपरांत संतोषजनक नही पाया गया । जिसके बाद शिक्षा विभाग के संचालक ने निलंबन की कार्रवाई की है । शिक्षक रूपानंद पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में पदस्थ थे। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय BEO कार्यालय सरायपाली नियत किया गया है।