20 अगस्त 2025/ महासमुंद वन मण्डल के बसना वनपरिक्षेत्र के ग्राम बंसुला के एक खेत में तेंदुआ देखे जाने से आसपास इलाके में हडकंप मच गया । जिसकी सूचना लोगो ने वन अमले को दिया। सूचना पर वन अमला एवं पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो को आसपास के इलाके में नही जाने की हिदायत दे रही है । वनमण्डलाधिकारी ने तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि करते हुवे बताया कि सूचना पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी , उपवनमण्डलाधिकारी के साथ एसडीएम , टी आई मौके पर मौजूद है और भीड़ को नियंत्रण किया जा रहा है । वह इलाका बाहरी होने के कारण वन्य प्राणी देखे जाते है ।
